उक्त वाटर हॉल में पानी नहीं रहने के कारण पानी के लिए वन्य जीव भटकते रहते हैं. बताया कि कैमूर वन्य जीव के लिए 15 वाटर होल के निर्माण के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसका निर्माण शीघ्र ही शुरू हो जाएगा. कहा कि इधर दो वर्षों से वन्य जीव प्राणियों के प्यास बुझाने के लिए कोई बजट विभाग से नहीं आया है।
शहरों में पानी के लिए पहुंचा बंदरों का झुंड: सारे तालाब आहार पोखर सूखने के बाद वन जीव प्राणी अब शहर और ग्रामीण क्षेत्र का रुख करने लगे हैं. विशेषकर बंदरों का झुंड गांव में पहुंचकर उत्पात मचा रहा है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है. विभाग के अधिकारी कहते हैं कि बंदरों को वन्य जीव से बाहर कर दिया गया है.