वहीं, रिजल्ट आने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘हार तो क्षणिक है हौसला निरंतर रहना चाहिए. हम तो वो हैं, वैसे लोगों में हैं, जो विजय पर गर्व नहीं करते और हार पर खेद और शोक नहीं करते. खुशी और गर्व इस बात की है कि काराकाट की जनता ने मुझे अपना बेटा-भाई स्वीकार कर इतना प्यार दुलार और आशीर्वाद जो दिया, उसके लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद.’
POPULAR CATEGORY
© SWARNIM SOLUTION