पटना समेत दक्षिणी भागों के 25 जिलों में गर्म दिन रहने के साथ उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी का पूर्वानुमान है। तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है। बताया जा रहा है कि बिक्रमगंज में भीषण उष्ण लहर का प्रभाव बना रहा।
बुधवार को पटना सहित 25 जिलों में गर्म दिन रहने की संभावना है। उत्तरी भागों के सहरसा, बांका, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी जिले में गरज-तड़क के साथ तेज हवा के साथ हल्की वर्षा संभव है। मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है ।
इन इलाकों में बादलों की बनी रहेगी आवाजाही
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तरप्रदेश व बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने के कारण बादलों की आवाजाही बने रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से आ रही पुरवा हवा के कारण उत्तरी भागों में मौसम सामान्य बना रहेगा।
पटना समेत दक्षिणी भागों में पछुआ का प्रवाह व आर्द्रता में वृद्धि होने से उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। राजधानी का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस जबकि, 43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी सबसे गर्म रहा। बिक्रमगंज में भीषण उष्ण लहर का प्रभाव बना रहा।