मुजफ्फरपुर रेल पुलिस लगातार यात्री सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चल रही है। इस दौरान के रेल पुलिस ने मुजफ्फरपुर जक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से 105 बोतल अवैध विदेशी शराब जब्त की है। इसके साथ एक महिला सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पधाधिकारी के बयान पर एक्साइज एक्ट में केश दर्ज किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सकरा के योगेंद्र महतो और दरभंगा जिले के केवटी निवासी सुशील महतो की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है।
रेल पुलिस प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से 105 बोतल शराब जब्त की गई है। साथ में दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ शराब मामले में केश दर्ज है। जिनसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।