Sunday, December 8, 2024
Homeसमस्तीपुर : समस्तीपुर में बीच सड़क घेरकर युवक को पीटा:गले से...

समस्तीपुर : समस्तीपुर में बीच सड़क घेरकर युवक को पीटा:गले से चेन और रुपए भी छीन लिए, स्थानीय लोगों के जुटने पर बदमाश फरार हुए

- Advertisement -

समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव में सोमवार रात बाजार से खरीदारी कर लौट रहे एक युवक को कुछ लड़कों ने घेर लिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक गांव के रंजीत राय का बेटा कुणाल कुमार है।

- Advertisement -

जख्मी कुणाल ने बताया कि वह बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान रोहित कुमार, अंशु कुमार, विशाल कुमार आदि लोगों ने उसे घेर लिया। मारपीट शुरू कर दी। लूटपाट भी की गई। उसके गले से चेन और कुछ रुपए भी छीन लिए। शोर पर जब आसपास के लोग जुटे तो सभी युवक फरार हो गए।

- Advertisement -

जख्मी का सदर अस्पताल में हुआ इलाज।
रास्ते से गुजर रहे पिता ने जख्मी बेटे को देखा

- Advertisement -
 /></a></div></div>
<p>रास्ते से गुजर रहे पिता की नजर जख्मी कुणाल पर पड़ी तो उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के पीछे युवकों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद बताया जा रहा है।</p>
<p>मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सर इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने बताया कि युवकों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। अभी पीड़ित परिवार ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।</p>
<p> </p>
<div class=- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular