समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव में सोमवार रात बाजार से खरीदारी कर लौट रहे एक युवक को कुछ लड़कों ने घेर लिया और मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी युवक गांव के रंजीत राय का बेटा कुणाल कुमार है।
जख्मी कुणाल ने बताया कि वह बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान रोहित कुमार, अंशु कुमार, विशाल कुमार आदि लोगों ने उसे घेर लिया। मारपीट शुरू कर दी। लूटपाट भी की गई। उसके गले से चेन और कुछ रुपए भी छीन लिए। शोर पर जब आसपास के लोग जुटे तो सभी युवक फरार हो गए।
जख्मी का सदर अस्पताल में हुआ इलाज।
रास्ते से गुजर रहे पिता ने जख्मी बेटे को देखा