दम निकाल रही बिहार की जहरीली हवा, हाजीपुर समेत इन शहरों में अस्थमा रोगी के लिए अलर्ट
हाजीपुर में तो यह 400 के करीब है. यह AQI बेहद की खराब श्रेणी मेंआता है. ऐसी हवा स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल ठीक नहीं मानी जाती है.
पटना. बिहार के कई जिलों की हवा जहरीली हो चुकी है. राजधानी पटना और हाजीपुर की हवा दम घोंटू बन चुकी है. हालत यह है कि पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार चला गया है, तो पटना से सटे हाजीपुर में तो यह 400 के करीब है. यह AQI बेहद की खराब श्रेणी मेंआता है. ऐसी हवा स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल ठीक नहीं मानी जाती है. हवा में इस स्तर तक बढ़े प्रदूषण के कारण अस्थमा रोगियों की परेशानी बढ़ गयी है. कई लोगों को आंखों में जलन की भी शिकायत हो रही है. डॉक्टरों ने सांस की बीमारी वाले मरीजों को सचेत रहने को कहा है.