सहरसा में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या की, फिर खुद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला नरियार के लतहा सूबेदारी टोला का बताया जा रहा है. शव के पास उनकी 2 साल की बेटी विलख रही थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होते रहता था. जिसके पीछे का मुख्य कारण शक था. 25 वर्षीय पति राजकुमार दास 22 वर्षीय पत्नी आरती पर शक करता था. इस कारण वह काम पर भी नहीं जाता था. पहले सहरसा से बाहर दूसरे राज्य में रहकर कमाता था. कुछ महीनों से यहीं रहा करता था.