आक्रमण की वजह
घटना की जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों के बीच भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष द्वारा जमीन जोतने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया। इस हमले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा, पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना के बाद बखरी और आसपास के थाना क्षेत्रों से पुलिस को मौके पर तैनात किया गया।
एसपी का दौरा
एसपी मनीष कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और हमलावरों की पहचान के लिए अभियान शुरू कर दिया। एसडीपीओ कुन्दन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बवाल को शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया।
भूमि विवाद का इतिहास
विवाद की शुरुआत करीब दो साल पहले हुई थी जब महादलितों ने 16 बीघा जमीन पर घर बना लिया था। इसके बाद एक पक्ष ने मामला कोर्ट में दायर किया और 17 अगस्त 2024 को अनुमंडल कोर्ट से उनके पक्ष में फैसला आया, जिसमें गढ़पुरा सीओ को जमीन खाली कराने का आदेश दिया गया। हालांकि, यह आदेश लागू नहीं किया गया और रविवार को कब्जेधारियों ने उस जमीन को ट्रैक्टर से जोतना शुरू कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त किया, जिसके बाद लोग उग्र हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
Most Popular
EDITOR PICKS
POPULAR POSTS
POPULAR CATEGORY
© SWARNIM SOLUTION