Friday, March 21, 2025
Homeमधुबनी : डीएम के पुराने आदेश को एडिट कर...

मधुबनी : डीएम के पुराने आदेश को एडिट कर वायरल करा स्कूलों में कराई छुट्टी, कुछ विद्यालय खुले मिले

- Advertisement -

डीएम के पुराने आदेश को एडिट कर वायरल करा स्कूलों में कराई छुट्टी, कुछ विद्यालय खुले मिले

- Advertisement -

शरारत करने वाले तत्वों को चिह्नित करने में जुटा जिला प्रशासन

- Advertisement -

जिले में गुरुवार को स्कूल बंद होने का फर्जी पत्र जारी होने के बाद निजी स्कूल संचालकों, सरकारी स्कूल के हेडमास्टर व छात्र एवं अभिभावकों के बीच असमंजस की स्थिति बनी रही। इसका नतीजा यह रहा कि को कुछ निजी स्कूल खुले पाए गए तो कुछ ने बंद कर दिया था। सरकारी स्कूलों में भी छात्रों की उपस्थिति नहीं के बराबर रही। मामला बढ़ने पर जिला प्रशासन को प्रेस नोट जारी करना पड़ा कि यह पत्र फर्जी है व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामला चाहे जो भी हो लेकिन इतना तय है कि इन सब में सबसे अधिक परेशानी निजी स्कूल संचालकों व सरकारी स्कूल के हेडमास्टरों को उठानी पड़ी क्योंकि देर रात तक इस पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

- Advertisement -
 /></a></div></div>
<p> </p>
<p>शुक्रवार को जिला मुख्यालय के किड्स मैरी स्कूल, एपीसी पब्लिक स्कूल आदि ने स्कूल को बंद कर दिया था व बच्चों को सुबह वापस भी कर दिया गया लेकिन कई निजी स्कूल ने पहले बंद का आदेश दिया फिर खोलने का आदेश जारी कर दिया। इसलिए अन्य निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम देखी गई। उस फर्जी पत्र का असर इतना रहा कि निजी के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर देखी गई। डीपीओ एमडीएम ने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधिकांश स्कूलों में एमडीएम शुक्रवार को नहीं बना।</p>
<p> </p>
<p>दूसरी ओर एजेंसी की ओर से भी अधिकांश स्कूलों में खाने की आपूर्ति भी नहीं की गई वहीं, एजेंसी की ओर से भी अधिकांश स्कूलों में खाने की आपूर्ति नहीं की गई। डीपीओ ने कहा कि शनिवार को आईवीआरएस की रिपोर्ट आने के बाद सही सही स्कूलों का आंकड़ा दिया जा सकता है कि कहां एमडीएम बना व कहां नहीं बना। इधर जिले के कई निजी स्कूल में बच्चे स्कूल आकर वापस लौट गए।</p>
<p> </p>
<p>किड्स मैरी स्कूल में पिलखवार, मंगरौनी आदि जगह से बच्चों को लेकर पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि वे लोग भी असमंजस की स्थिति में थे कि स्कूल खुलेगी या बंद रहेगी। वहीं, किड्स मैरी के निदेशक विमल झा ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया व कुछ अखबार से यह जानकारी मिली की स्कूल बंद रहेगी व उसका एक लेटर भी वायरल हुआ लेकिन यह सही है या गलत इसकी पुष्टि देर रात तक नहीं हो सकी।</p>
<div class=- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular