Friday, March 21, 2025
Homeदरभंगा : बहेड़ा-सकरी सड़क का कालीकरण हुआ शुरू

दरभंगा : बहेड़ा-सकरी सड़क का कालीकरण हुआ शुरू

- Advertisement -
डेढ़ सप्ताह में काम पूरा कर लेने का तय किया गया है लक्ष्य

दरभंगा: बहेड़ा-सकरी मार्ग का कालीकरण कार्य शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग की 16 किलोमीटर लंबी सड़क दो पथ प्रमंडल बेनीपुर एवं दरभंगा के अधीन है. बेनीपुर पथ प्रमंडल के धरौड़ा से कालीकरण कार्य शुरू किया गया है. डेढ़ सप्ताह में कालीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

- Advertisement -

विभागीय सूत्रों के मुताबिक धरौड़ा से नेहरा 8 किलोमीटर सड़क में 2750 मीटर डब्लूएमएम कार्य पर पहले कालीकरण किया जाएगा. 3650 मीटर पुराने सड़क की भी कालीकरण होगा. धरौड़ा, कंथूडीह, हाबीभौआड़, हरिपुर, नवटोलिया, नेहरा में डब्लूएमएम के बाद सड़क की कालीकरण शुरू किया जाएगा. इसके बाद चलने योग्य पुराने पीच के ऊपर कालीकरण किया जाएगा. पथ प्रमंडल बेनीपुर के पूरे सड़क में पीक्यूसी ढलाई का कार्य 100 मीटर बचा है. 6 पुलिया में चार पर आवागमन बहाल हो चुका है तथा एक पर सप्ताह के अंदर चालू हो जाएगा. सकरी, श्रीरामपुर, वितरणी नहर नेहरा में नहर में पानी रहने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. नाला निर्माण कार्य कंथूडीह में शुरू हो गया है. हरिपुर, नवटोलिया और नेहरा में सड़क की जमीन की नापी अंचल प्रशासन के उदासीनता के कारण प्रभावित है.

- Advertisement -

राय राज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी के साइट इंजीनियर सत्यम शिवम ने बताया कि सड़क की जमीन की नापी कुछ जगहों पर नहीं होने से नाला निर्माण कर प्रभावित हो रहा है. सड़क की कालीकरण दो परत में किया जाएगा. बिजली पोल सड़क पर से हटाने के कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा. पथ प्रमंडल बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने इस बाबत पूछने पर बताया कि उनके कार्य क्षेत्र में डेढ़ सप्ताह के अंदर कालीकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसी को कड़ी हिदायत दी गयी है, कि सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाए. कुछ जगहों पर सड़क की जमीन की नापी नहीं होने के कारण नाला निर्माण कार्य प्रभावित है. मनीगाछी एवं बेनीपुर अंचल प्रशासन से शीघ्र जमीन की नापी करवाने की आग्रह बार-बार किया गया है.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular