लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान आज शाम पूरा हो गया. इस बीच इंडिया गठबंधन की नई दिल्ली में बैठक में कई प्रमुख फैसले लिए गए. यह बैठक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई. बैठक में TMC को छोड़कर बाकी सभी दल के नेता शामिल हुए.
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान खत्म होने से पहले इंडिया गठबंधन की नई दिल्ली में बैठक में कई प्रमुख फैसले लिए गए. यह बैठक कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई.बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि एग्जिट पोल पर बीजेपी वाले चर्चा करेंंगे और नरैटिव देने की कोशिश करेंगे. हम एग्जिट पोल की सच्चाई लोगों को बताना चाहते हैं. हम 295 सीटों से ज्यादा जीत रहे हैं, इससे कम गठबंधन की सीटें नहीं आएंगीं.
साथ ही उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल को लेकर जो भी डिबेट होगा, उसमें इंडिया गठबंधन के नेता शामिल होंगे