Wednesday, November 19, 2025
Homeदरभंगा में तैनात दारोगा की मुजफ्फरपुर में दबंगई, दुकान में घुस धमकाया-...

दरभंगा में तैनात दारोगा की मुजफ्फरपुर में दबंगई, दुकान में घुस धमकाया- झूठे केस में फंसा दूंगा।

- Advertisement -

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दारोगी की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। वर्दी में दारोगा ने दुकानदार को धमकाया। काजीमोहम्मदपुर थाना के आरडीएस कॉलेज स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर गाली- गलौज की झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी।

- Advertisement -

दरभंगा में तैनात दारोगा की मुजफ्फरपुर में दबंगई, दुकान में घुस धमकाया- झूठे केस में फंसा दूंगा
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दारोगी की दबंगई का मामला प्रकाश में आया है। वर्दी में दारोगा ने दुकानदार को धमकाया। काजीमोहम्मदपुर थाना के आरडीएस कॉलेज स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर गाली- गलौज की झूठे केस में फंसा देने की धमकी दी। घटना बीते 22 और 25 फरवरी की है। पीड़ित ने दरभंगा जिले में तैनात एक दरोगा को आरोपित किया है। चार दिन के भीतर दूसरी बार इस तरह का मामला सामने आने के बाद पीड़ित सहित स्थानीय दुकानदारों में काफी आक्रोश है। इस मामले में दुकानदार एसएसपी से शिकायत करने की तैयारी में हैं।

- Advertisement -

बताया गया है किघटना के दो दिन बाद भी काजी मोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है। गुरुवार को स्थानीय दुकानदारों ने एक बैठक की, जिसमें एसएसपी से मिलकर गुहार लगाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर अतरदह माई स्थान के समीप के व्यवसायी ने काजी मोहम्मदपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। दुकान पर वर्दी में आकर धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। हालांकि ‘ लाइव हिन्दुस्तान’ इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

दुकानदार का आरोप है कि दुकान पर सुस्ता के रहने वाले कुछ लोग आये, जिनमें एक वर्दी में था। उसने दुकान में घुसकर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। अगवा करने का भी आरोप लगाया है। पता लगाने पर जानकारी मिली कि वर्दी में पहुंचे व्यक्ति दारोगा हैं जो दरभंगा में तैनात हैं। पीड़ित ने सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 

इस मामले को लेकर काजी मोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाने में शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पैसा लेनदेन का विवाद है। जांच में आरोप सत्य पाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular