सहरसा के दिवारी स्थित प्रसिद्ध मां विषहरा मंदिर में बीते 11 फरवरी को चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रात के करीब 1:30 बजे चोरों ने मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर गर्भगृह से रुपयों की चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर सुलिंदाबाद की तरफ से रिक्शे में आए थे। इसके बाद मंदिर के मुख्य गेट को तोड़कर घटना को अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मंदिर में चोरी की घटना पहले भी हुई है। करीब डेढ़ साल पहले रक्षा बंधन मेले के बाद भी यहां से तीन लाख रुपए की चोरी हुई थी। इस दौरान चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ने के साथ-साथ सीसीटीवी डीवीआर और कार्यालय का ताला भी तोड़ा था। हालांकि, पुलिस अब तक उस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।
सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर पिछली चोरियों का खुलासा समय पर हो जाता, तो शायद यह घटना फिर से नहीं होती।