Tuesday, January 21, 2025
Homeसहरसा : गरीबी को हराकर अंकित बने सेना में अग्निवीर:सहरसा...

सहरसा : गरीबी को हराकर अंकित बने सेना में अग्निवीर:सहरसा में जश्न का माहौल, हैदराबाद से 7 महीने की ट्रेनिंग कर लौटे घर

- Advertisement -

सहरसा नगर निगम के वार्ड नंबर-29 के झपड़ा टोला निवासी अंकित कुमार भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयनित हुए हैं। 7 महीने की ट्रेनिंग कर हैदराबाद से रविवार को वो अपने घर लौटे। उनके परिवार समेत अन्य मुहल्लेवासियों ने फूल माला पहना कर उसका स्वागत किया।

- Advertisement -

अंकित के पिता रंजीत शर्मा, पहले मजदूरी किया करते थे। लेकिन अब ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मां पूनम देवी बेटे की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। अंकित ने अपने संघर्षमय जीवन में कड़ी मेहनत और लगन से सेना में स्थान प्राप्त किया। उन्होंने झपड़ा टोला मिडिल स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी की।

- Advertisement -

मनोहर हाई स्कूल से उच्चतर शिक्षा प्राप्त की और एमएलटी कॉलेज से इंटरमीडिएट किया। अंकित ने साल 2023 में अग्निवीर भर्ती का फॉर्म भरा और चयनित होने के बाद हैदराबाद के आरटी सेंटर में सात महीने की कठोर ट्रेनिंग पूरी की। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनका सपना सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना था। इसके लिए उन्होंने नियमित अभ्यास और दौड़-भाग की आदत डाली।

- Advertisement -
 /></a></div></div>
<p>सेना में चयनित होना था मेरा सपना</p>
<p>“गरीबी ने मुझे कभी रोकने की कोशिश की। लेकिन मैंने इसे अपनी प्रेरणा बना लिया। सेना में चयनित होना मेरा सपना था, और आज मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं,” अंकित ने कहा कि मेरे परिवार में सरकारी सेवा में कोई नही था। लेकिन खुद देश सेवा को लेकर आया हूं।</p>
<p>दूसरी तरफ अंकित की इस सफलता ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया है। झपड़ा टोला जैसे पिछड़े क्षेत्र से सेना में चुने जाने वाले वह पहले युवक हैं, जिससे अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।</p>
<p>अंकित के परिवार का कहना है कि उनकी मेहनत और संकल्प ने गरीबी को हराकर उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। अंकित युवाओं की प्रेरणा और संघर्ष को दर्शाती है, जो कठिनाइयों के बावजूद अपने सपनों को पूरा करने का जज्बा रखते हैं।</p>
<div class=- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular