समस्तीपुर – सीपीएम हसनपुर का 13 वां लोकल सम्मेलन कामरेड प्रभू यादव नगर मध्य विद्यालय मंगल गढ़ में संपन्न हुआ। झंडोत्तोलन सीपीएम के वरिष्ठ नेता कामरेड गंगा धर झा ने किया। मदन मोहन झा तथा कामरेड राम प्रकाश राम की अध्यक्ष मंडली ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। स्वागताध्यक्ष कामरेड डाक्टर जय जय राम यादव ने सम्मेलन का स्वागत किया। सम्मेलन के उद्घाटन में कामरेड उपेन्द्र राय ने स्वाधीनता आंदोलन में कम्युनिस्ट की भूमिका को विस्तार से बताया। अभिनंदन भाषण में जिला मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार अडानी अम्बानी को फायदा के लिए एजेंट का काम कर रही है।
सचिव के रिपोर्ट के बाद दस प्रतिनिधि बहस में भाग लिये। 11 सदस्यीय लोकल कमिटी बनी। कामरेड ब्यास नन्दन राय पुनः हसनपुर के लोकल सचिव चुने गए।