नवंबर के दसवें दिन भी बिहार में ठंड का असर नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान अब भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30°C से 35°C के बीच दर्ज किया गया, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 17°C से 25°C के बीच रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, फिलहाल ठंड के जल्दी बढ़ने के आसार नहीं हैं, लेकिन 12 नवंबर से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.