दरभंगा: टूव्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने में दुनिया की नामी कंपनियों में से एक टीवीएस मोटर कंपनी (टीवीएसए) ने बुधवार को दोनार रोड स्थित विक्की टीवीएस में ऑल-न्यू टीवीएस “आई क्क्यूब” लॉन्च किया है। यह स्कूटर नेक्स्ट जनरेशन फिचर के साथ लैस है। ऑल-न्यू टीवीएस आई क्क्यूब दर्शाता है – स्टाइल, लंबी रेंज , प्रदर्शन, आराम, सुविधा, सुरक्षा और तकनीक से पूर्ण है।टीवीएस आई क्क्यूब एक अटूट साथी के रूप में अपने 5 लाख ग्राहकों की कई तरह की जरूरतों को लगातार पूरा करता आया है।
लॉन्च के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के नार्थ बिहार टीएम हिमांशु कुमार ने कहा ‘टीवीएस आई क्क्यूब पिछले कई वर्षो से टीवीएस मोटर के इलेट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो का अगुवा रहा है। समय के साथ, 5 लाख परिवारों ने इस उत्पाद में अपना विश्वास जताया है, जिससे यह भारत के सबसे बड़े इलेट्रिक स्कूटर में से एक बन गया है । इस शानदार आई क्यूब स्कूटर की एक्सशोरूम क़ीमत सिर्फ़ 87500 है।इसके साथ और भी ढेरो फ़ायदा जैसे की 12300 का कैश बैक, 10000 का सेंट्रल सब सीडी , 7500 स्टेट गवर्मेंट सब सीडी है।
इस आई क्यूब को फुल चार्ज में सिर्फ़ 3 यूनिट बिजली खपत होती है। इसकी रेंज 75km से 150km तक है । सबसे बड़ी बात की ये 2.5 घंटे में 80% चार्ज हो जाती है।उपयोग के लिए ज्यादा जगह, बेहतर बैट्री दक्षता, आज के जमाने का डिजाइन, स्कूटर को अपनी श्रेणी में अलग बनाता है। हमारी यह नई पेशकश ग्राहकों को खुश रखना जारी रखेगी टीवीएस आई क्क्यूब ब्रांड के लिए प्रेम और बढ़ेगा।