भोजपुरी स्टार पवन सिंह भले ही काराकाट में चुनाव हार गए हैं लेकिन वह सियासी मैदान से नहीं हटेंगे. चर्चा है कि वह अपनी खुद की पार्टी बनाकर बिहार में जनहित के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच रहेंगे. जल्द ही वह जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर जनता का आभार जताएंगे और भविष्य की रणनीति का खुलासा करेंगे।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह भले ही बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव हार गए लेकिन वह एनडीए कैंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा से आगे रहे, जबकि कुशवाहा के पक्ष में प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत एनडीए के तमाम दलों के दिग्गज काराकाट आए थे. 2,74000 वोट मिलने से पवन सिंह और उनके समर्थक उत्साहित हैं. यही वजह है कि उनकी टीम अब भविष्य की राजनीति के लिए गंभीरता से रणनीति पर काम कर रही है.
पवन सिंह बिहार में अपनी खुद की पार्टी बनाएंगे?:भोजपुरी स्टार पवन सिंह लोकसभा चुनाव में मिले वोट और लोगों के प्यार और समर्थन से इस कदर उत्साहित हैं है कि अब वह राजनीतिक दल का गठन करने जा रहे हैं. इतना ही नहीं पूरे बिहार में आशीर्वाद यात्रा भी निकालेंगे. पवन सिंह के करीबियों ने इसका दावा किया है. चुनाव में हार के बाद खुद पवन सिंह ने भी लोगों का आभार जताते हुए संकेत दिया था कि वह लोगों के लिए काम करते रहेगे.
काराकाट में किसे लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण के तहत काराकाट में 1 जून को वोट डाले गए थे. 4 जून को जब नतीजे आए तो सीपीआई माले कैंडिडेट राजाराम सिंह कुशवाहा को जीत मिली. उनको 3,80,581 वोट मिले. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह को 2,74,723 वोट मिले, जबकि एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा 2,53,876 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे.