समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोड़ स्थित मालगोदाम में लगी भीषण अगलगी की घटना में लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक की क्षति आंकी गयी है। हालांकि घटना में जले सामानों का मिलान अभी जारी है। जिसके कारण कितने की क्षति हुई है, इसका आंकलन अभी नहीं हो पाया है। फिलहाल रेल कमांडेंट एसजेए जानी के नेतृत्व में गठित जांच टीम के द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट पूरी होने के साथ ही इसका सही आंकलन किया जाएगा।
समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक लगभग डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य की सामग्री की क्षति की जानकारी मिली है। आंकलन किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। वहीं जांच टीम का नेतृत्व कर रहे आरपीएफ कमांडेंट एसजेए जानी ने बताया कि जांच चल रही है। जले हुए सभी सामग्रियों का मिलान किया जा रहा है।
विदित हो कि तीन दिन पूर्व बुधवार की रात पुराने मालगोदाम पर रखे सामानों में आग लग गयी थी। उक्त सभी सामान सिग्नल निर्माण विभाग का था। उक्त स्थल को सिग्नल निर्माण विभाग द्वारा गोदाम के रुप में काफी दिनों से उपयोग किया जा रहा था। लेकिन वहां सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है।