बिहार में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आठ संसदीय क्षेत्र नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार की सुबह मतदान शुरू हो गया. इस चरण 1.62 करोड़ से अधिक मतदाता 134 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. मतदाताओं के लिए 16,634 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3,885 केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं जबकि 12,749 केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं.
अधिकांश सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है. सातवें चरण में नालंदा सीट पर सबसे अधिक 29 प्रत्याशी और सबसे कम सासाराम सीट पर 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. बिहार में 4 जून को मतों की गिनती होगी