तालाब से मिली भगवान विष्णु की दुर्लभ प्रतिमा, पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
मधुबनी में तालाब से मिट्टी काटने के दौरान भगवान विष्णु की एक दुर्लभ प्रतिमान मिलने के बाद इलाके में श्रद्धालुओं के बीच तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की भीड़ भी उमड़ पड़ी है.
बिहार के मधुबनी में तालाब से मिट्टी काटने के दौरान भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति मिली है. ग्रामीणों ने मूर्ति को तालाब से लाकर कमलादित्य स्थान मंदिर में रखा है. मूर्ति की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मामला जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के अन्धरा गांव का है. मूर्ति काफी कीमती बताई जा रही है और करोड़ों में इसकी कीमत आंकी जा रही है. किवदंती है कि मिथिला के पहले राजा नान्यदेव ने कर्णाट वंश की स्थापना की थी और उनके महामंत्री श्रीधर ने उनके लिए इस कमलादित्य स्थान पर एक गढ़ का निर्माण किया ।