Friday, March 21, 2025
Homeसमस्तीपुर : नवंबर तक कालाजार के समस्तीपुर में मिले...

समस्तीपुर : नवंबर तक कालाजार के समस्तीपुर में मिले 16 पेशेंट:निपटने के लिए बन रहा माइक्रो प्लान, छिड़काव के लिए 12 मीट्रिक टन थायराइड पाउडर मिलेगा

- Advertisement -

समस्तीपुर सदर अस्पताल स्थित कालाजार विभाग।
समस्तीपुर में कालाजार को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद जिले में कालाजार की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। इस साल नवंबर माह तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में 16 नए कालाजार के रोगी मिले हैं।

- Advertisement -

कालाजार के रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली है। राज्य मुख्यालय ने कालाजार नियंत्रण के लिए जिले में माइक्रो प्लान बनाकर विशेष अभियान चलाने का आदेश जारी किया है। राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिले इसको लेकर प्लानिंग शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य महकमा की तैयारी के अनुसार इसको लेकर मार्च अप्रैल महीने में विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी।

- Advertisement -

रोगियों का इलाज जारी है।
जिला जनित रोग पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि छिड़काव के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा सिंथेटिक पारा थायराइड पाउडर 12 मीट्रिक टन समस्तीपुर जिला के लिए स्वीकृत किया गया है । यह जल्द ही जिला को उपलब्ध हो जाएगा इसके बाद इस पाउडर का छिड़काव माइक्रो प्लान के तहत किया जाएगा।

- Advertisement -
 /></a></div></div>
<p>मादा बालू मक्खी मारना उद्देश्य</p>
<p>जिला जनित रोग पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि कालाजार मुख्य रूप से नमी वाले इलाके में होता है खासकर जहां गोबर फैला हुआ हो जानवर के घर में ही मवेशी पालने वाले भी साथ सोते हो ऐसी जगह पर मादा बालू मक्खी पनपते हैं जो कालाजार के मुख्य कारण होते हैं इस छिड़काव के पीछे का उद्देश्य है कि मादा बालू मक्खी को मारा जा सके।</p>
<p>छिड़काव कर्मी को भी कालाजार खोजने की ट्रेनिंग</p>
<p>डॉ विजय ने बताया कि माइक्रो प्लान के तहत जिस जिस इलाके में छिड़काव के लिए कर्मी जाएंगे उससे पूर्व उन्हें यह ट्रेनिंग दी जाएगी कि जिस जिस इलाके में अगर दो सप्ताह से अधिक समय से किसी को बुखार लग रहा है तो उन्हें चिन्हित कर बगल के पीएचसी में भेजा जहां आरके 39 टेस्ट किया जाएगा टेस्ट में अगर कैसे पॉजिटिव आता है तो जिले के तीन सेंटरों में उनका उपचार होगा। इसके लिए सदर अस्पताल के अलावा जिले के रोसरा और दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में कालाजार रोग के इलाज की व्यवस्था की गई है जहां सिंगल डोज मेडिसिन के तहत उनका उपचार किया जाएगा। साथ ही चिन्हित कालाजार रोगी को 7100 प्रोत्साहन राशि भी खाने-पीने के लिए सरकारी प्रावधान के अनुसार दिया जाएगा।</p>
<p>जानकारी देते जिला जनित रोग पदाधिकारी।<br />
नवंबर महीने तक मिले हैं 16 रोगी</p>
<p>समस्तीपुर जिले में नवंबर माह तक कलाकार की कुल 16 रोगी मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले के कल्याणपुर, मोहिउद्दीन नगर और मोहनपुर प्रखंड में दो-दो केस मिले हैं जबकि रोसरा, सरायरंजन ,पटोरी उजियारपुर, विभूतिपुर सिंघिया, खानपुर और मोरवा प्रखंड में एक एक कालाजार के रोगी मिले हैं।</p>
<p> </p>
<div class=- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular