समस्तीपुर सदर अस्पताल स्थित कालाजार विभाग।
समस्तीपुर में कालाजार को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद जिले में कालाजार की रिपोर्ट चौंकाने वाली है। इस साल नवंबर माह तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में 16 नए कालाजार के रोगी मिले हैं।
कालाजार के रोगी मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली है। राज्य मुख्यालय ने कालाजार नियंत्रण के लिए जिले में माइक्रो प्लान बनाकर विशेष अभियान चलाने का आदेश जारी किया है। राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिले इसको लेकर प्लानिंग शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य महकमा की तैयारी के अनुसार इसको लेकर मार्च अप्रैल महीने में विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी।
रोगियों का इलाज जारी है।
जिला जनित रोग पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि छिड़काव के लिए राज्य मुख्यालय द्वारा सिंथेटिक पारा थायराइड पाउडर 12 मीट्रिक टन समस्तीपुर जिला के लिए स्वीकृत किया गया है । यह जल्द ही जिला को उपलब्ध हो जाएगा इसके बाद इस पाउडर का छिड़काव माइक्रो प्लान के तहत किया जाएगा।