पटना: नये सिरे से बिहार के सभी जिलों के प्रभारी मंत्री का कार्य आवंटित कर दिया गया है. इसमें सबसे अधिक भाजपा कोटे के मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पटना जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर और भोजपुर जिले का प्रभारी बनाया गया है. जदयू के वरीय मंत्री विजय कुमार चौधरी को भी दो जिलाें पूर्णिया और नालंदा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है.
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को वैशाली जिला, डाॅ प्रेम कुमार को नवादा जिला, श्रवण कुमार को समस्तीपुर और मधेपुरा जिला, संतोष कुमार सुमन को औरंगाबाद जिला, सुमित कुमार सिंह को सारण जिला, रेणु देवी को सीवान जिला, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दरभंगा और बेगूसराय जिले, नीरज कुमार सिंह को कटिहार जिला, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को सीतामढ़ी और जहानाबाद जिले, लेशी सिंह को मधुबनी जिला आवंटित किए गए है.