Wednesday, January 22, 2025
Homeबिहार : आधा बिहार हीटवेव की चपेट में, पटना समेत 13 जिलों...

बिहार : आधा बिहार हीटवेव की चपेट में, पटना समेत 13 जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट 

- Advertisement -

तापमान का पारा कम होने का नाम नहीं ले रहा. लगातार यह ऊपर ही चढ़ता जा रहा है. दिन और रात में कोई अंतर महसूस नहीं होता. एक समान उमस भरी गरमी सताती रहती है. इसका अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि बुधवार की शाम सात बजे तापमान का पारा 38 डिग्री बता रहा था.

- Advertisement -

पटना. बिहार में मॉनसून आने से पहले भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. दक्षिण बिहार के 15 जिले बुधवार को भी लू यानी हीटवेव की चपेट में रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा. वहीं, हीं पटना में लगातार छठे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा. मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना सहित सात जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 13 जिलों में उष्ण लहर का ऑरेंज अलर्ट है. यानी कि अगले 24 घंटे के भीतर राज्य में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने की आशंका है. हीटवेव की चपेट में रहे ये जिले मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को पटना, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास और अरवल में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हीं बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और वैशाली जिले के एक या दो स्थानों पर लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, उत्तर-मध्य भागों के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर एवं दक्षिण-पूर्व के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में गर्म एवं आर्द्र दिन रहने की संभावना है. सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया व कटिहार के एक या दो स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं. पटना में तीन दिन राहत नहीं पटना समेत प्रदेश में गर्म पछुआ और रात में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. तीन दिनों बाद मौसम के मिजाज में बदलाव आने के साथ तापमान में गिरावट आने से राहत मिलने की संभावना है. पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. छठे दिन भी पटना का तापमान 40 डिग्री ऊपर दर्ज रहा. अधिकतम तापमान आंशिक गिरावट के साथ 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 44.9 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद बिहार में सबसे गर्म रहा.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular