Thursday, February 13, 2025
Homeबिहार: शिक्षिका से सड़क पर, मोबाइल छीनने वाले युवक को लोगों ने...

बिहार: शिक्षिका से सड़क पर, मोबाइल छीनने वाले युवक को लोगों ने दबोचा

- Advertisement -

सड़क किनारे फुलहर-कमतौल चौक के पास की पहर शिक्षिका से पर्स व मोबाइल छीनने के आरोप में युवक को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. शिक्षिका अपने पति के साथ बासोपट्टी से मायके पचगछिया बाइक से जा रही थी. इसी बीच युवक ने बाइक का पीछा करते हुए कमतौल चौक के समीप शिक्षिका से पर्स और मोबाइल छीनने का प्रयास किया. लेकिन नियंत्रण  खो गया और नों बाईक आपस में टकरा गई. इस दौरान ग्रामीण इकह्वा हो गए फिर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया.

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular